About the Show
आज कई मसीही महाक्लेश के पहले के रेप्चर पर विश्वास करते है। वे इस झूठे सिध्धांत पर विश्वास करते है जो उनको सिखाता है की सात साल के महाक्लेश से पहले उनको उठा लिया जाएगा उसके कारण, वे निष्क्रिय धार्मिक जीवन जीते है जोई उनको पल भर का आत्मसंतोष देता है।
लेकिन संतो का रेप्चर तो केवल सात तुरहियाँ की महामारी के बाद ही होगा जो छः महामारी तक चलता रहेगा – मसीह विरोधी वैश्विक महामारी में शामिल होगा और नया जन्म पाए हुए संत शहीद होंगे, और जब सातवीं तुरही फूंकी जाएगी तब रेप्चर होगा। यह वो समय है जब यीशु स्वर्ग में से निचे आएगा, और नया जन्म पाए हुए संतो का पुनरुत्थान और रेप्चर होगा (१ थिस्सलुनीकियों ४:१६-१७)।
इस दिन, दुनिया के सारे लोग अपने अनन्त भविष्य के मार्ग पर खड़े होंगे। धर्मी जन जो “पानी और आत्मा के सुसमाचार” पर विश्वास करने के द्वारा नया जन्म पाया है वह पुनरुत्थान पाएगा और उसका रेप्चर होगा, और ऐसे वह हजार साल के राज्य का और स्वर्ग के अनन्त राज्य का वारिस बनेगा, लेकिन पापी जिसने पहले पुनरुत्थान में हिस्सा नहीं लिया वह परमेश्वर के द्वारा उन्डेले गए सात कटोरे से शीक्षा पाएगा और उसे अनंतकाल के लिए नरक की आग में डाला जाएगा।
इसलिए, आपको अब सारे प्रकार के धार्मिक सिध्धांतो से और जगत के प्रलोभन और झूठी बातों से बहार आना चाहिए और परमेश्वर के सच्चे वचनों में प्रवेश करना चाहिए। मैं आशा करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ की पानी और आत्मा के सुसमाचार पर लिखी मेरी किताबों की शृंखला को पढ़ने के द्वारा, आप अपने पापों से शुध्ध होने का और निडरता से हमारे प्रभु के दुसरे आगमन का स्वीकार करने की आशीष प्राप्त करो।
लेकिन संतो का रेप्चर तो केवल सात तुरहियाँ की महामारी के बाद ही होगा जो छः महामारी तक चलता रहेगा – मसीह विरोधी वैश्विक महामारी में शामिल होगा और नया जन्म पाए हुए संत शहीद होंगे, और जब सातवीं तुरही फूंकी जाएगी तब रेप्चर होगा। यह वो समय है जब यीशु स्वर्ग में से निचे आएगा, और नया जन्म पाए हुए संतो का पुनरुत्थान और रेप्चर होगा (१ थिस्सलुनीकियों ४:१६-१७)।
इस दिन, दुनिया के सारे लोग अपने अनन्त भविष्य के मार्ग पर खड़े होंगे। धर्मी जन जो “पानी और आत्मा के सुसमाचार” पर विश्वास करने के द्वारा नया जन्म पाया है वह पुनरुत्थान पाएगा और उसका रेप्चर होगा, और ऐसे वह हजार साल के राज्य का और स्वर्ग के अनन्त राज्य का वारिस बनेगा, लेकिन पापी जिसने पहले पुनरुत्थान में हिस्सा नहीं लिया वह परमेश्वर के द्वारा उन्डेले गए सात कटोरे से शीक्षा पाएगा और उसे अनंतकाल के लिए नरक की आग में डाला जाएगा।
इसलिए, आपको अब सारे प्रकार के धार्मिक सिध्धांतो से और जगत के प्रलोभन और झूठी बातों से बहार आना चाहिए और परमेश्वर के सच्चे वचनों में प्रवेश करना चाहिए। मैं आशा करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ की पानी और आत्मा के सुसमाचार पर लिखी मेरी किताबों की शृंखला को पढ़ने के द्वारा, आप अपने पापों से शुध्ध होने का और निडरता से हमारे प्रभु के दुसरे आगमन का स्वीकार करने की आशीष प्राप्त करो।